लखनऊ। राजधानी पुलिस कमिश्नर अपने मातहतो को मुश्तैद रहने‌ की नसीहत देते नही थकते है और बेखौफ चोर अपने मंसूबों को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते है। यहाँ गुरूवार को बैखोफ चोरो ने मुश्तैदी के दांवे करने वाली पुलिस को चुनौती देते हुए मोहनलालगंज कोतवाली के बाहर खड़ी युवक की बाइक को चुरा कर रफ़ू चक्कर हो गए और थाने की पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जब पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से बाइक चोरी होने की लिखित शिकायत की तो पुलिस उसे टरकाने में जुटी रही, लेकिन उसके न मानने पर देर रात अज्ञात चोरो पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें: नगराम पुलिस ने तस्कर को दबोचा,1किलो 670ग्राम गांजा बरामद

मोहनलालगंज के सुल्सामऊ के बेल्हियाखेड़ा गाँव निवासी लालू प्रसाद ने बताया कि गुरूवार की दोपहर बारह बजे के करीब युवक तहसील में अपने काम से आया था। इस दौरान उसने अपनी हीरो स्पेलेन्डर बाइक यूपी32एफआर6433 कोतवाली के सामने हाइवे पर खड़ी कर दी। युवक का आरोप है, जब वो तहसील से काम निपटाकर वापस लौटा तो हाइवे किनारे खड़ी उसकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता न चलने पर उसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की, तो तहरीर में घटना स्थल बदलवाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर चलता कर दिया था। वहीं इंस्पेक्टर दीनानाथ ने बताया पीड़ित की तहरीर पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *