लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के राती गांव में गुरुवार देर शाम घरेलू गैस लीकेज सिलेंडर के कारण खाना बनाने के दौरान आग लग गई। आग की चपेट में आने से महिला झुलस गई। परिजनों ने आनन-फानन किसी तरह गैस सिलेंडर को बन्द कर घर के बाहर फेंका और महिला को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल लेकर गए। वहीं रसोई में रखी गृहस्ती व छप्पर आग की चपेट में जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक अम्बरीष पुष्कर ने पीड़ित के घर पहुंचकर आर्थिक सहायता की।
यह भी पढ़ें: मेरठ: अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर तीन साल तक किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
निगोहां के राती गाँव निवासी संजय ने बताया कि गुरुवार देर शाम उनकी पत्नी नया सिलेंडर लगाकर खाना बनाने जा रही थी। गैस चूल्हे में जैसे ही लैटर से आग लगाई की अचानक से सिलेंडर के रेगुलेटर के पास आग पकड़ ली। और तेज आग की लपटों में उनकी पत्नी गीता बुरी तरह से झुलस गई। वहीं रसोई में समान, घर की गृहस्ती व छप्पर आग की चपेट में जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजनों ने आनन-फानन किसी तरह गैस सिलेंडर को बन्द कर घर के बाहर फेंका और किसी तरह आग बुझाई। जिसके बाद पत्नी को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल लेकर गए। वहीं शुक्रवार को सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने पीड़ित के घर पहुंचकर आर्थिक मदद की। विधायक की माने तो घटना का निरीक्षण करने पर गैस एजेंसी की बड़ी लापरवाही सामने आई। सिलेंडर के अन्दर वाल ना होने की वजह से जैसे ही गैस उपयोग मे लिया गया, तुरंत भारी रिसाव से आग लग गई थी। एक बड़ी घटना भी हो सकती थी।https://gknewslive.com