लखनऊ। हमारे समाज में जहां एक तरफ दहेज प्रथा को बंद करने के लिए लोग बड़ी-बड़ी बाते करते है तो वहाँ दूसरी तरफ आज भी इसी समाज में ही रह रहे कुछ दहेज के भूखे पड़े है। मामला यूपी के कानपुर जिले का है। यहाँ एक बार फिर कोई विवाहिता दहेज की सूली चढ़ी नहीं बल्कि चढ़ा दी गई। जानकारी के मुताबिक, दहेज में कार की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को ससुराल वालों ने पहले खूब मारा-पीटा और फिर फांसी से लटका कर हत्या कर दी। मृतक युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: कोतवाली के बाहर खड़ी युवक की बाइक को बैखोफ चोरो ने किया गायब
दरअसल, मामला जिले के लक्ष्मी रतन कॉलोनी नज़ीराबाद का है। मृतक ज्योति झा (32) की शादी 30 अप्रैल 2015 को अवधेश झा से हुई थी। शादी पर्याप्त दान दहेज के साथ संपन्न हुई थी। लेकिन दहेज में कार की मांग को पूरी न करने पर ससुराल वालों नेज्योति को फांसी से लटका कर हत्या कर दी। मृतक ज्योति के पिता के अनुसार, शादी मे दिए दान दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। जिसको लेकर आए दिन दहेज के लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे। हमारी हैसियत इतनी नही थी, लेकिन हमने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था। मेरी बेटी ने इसकी जानकारी मुझे दी की पति, सास-ससुर, ननद-नन्दोई रोज़ मेरे साथ मार पीट करते है और कम दहेज का ताना देते है। मैंने कई बार बेटी के ससुराल वालो को समझाया लेकिन समझाने का कोई असर नही हुआ और सब ने मिलकर मेरी बेटी को जान से मार दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास-ससुर, ननद-नन्दोई पर मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।https://gknewslive.com