लखनऊ: लखनऊ जिले में गोमतीनगर के विवेक खंड स्थित होटल त्रिमूर्ति में तब हड़कंप मच गया जब कमरा नम्बर 206 में ठहरे मऊ से पूर्व विधायक उमेश पाण्डेय के भतीजे प्रवीण कुमार पाण्डेय (29) ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें में खुदकुशी के लिये एक महिला को जिम्मेदार ठहराया गया है. इस सुसाइड नोट को राइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा गया है. वहीं, सुसाइड नोट में आरोपी महिला के दो एड्रेस लिखे थे. लेकीन दोनों मेसे किसी पते पर महिला के रहने की पुष्टि नहीं हो पाई. प्रवीण के घर वाले भी इस महिला के बारे में कुछ नहीं जानते हैं.

यह भी पढ़ें: बसपा सुप्रीमो मायावती ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा सरकार पर बोला हमला

दरअसल एक्सीडेंट में उसका एक पैर कट गया था. प्रवीण पहले जिम ट्रेनर था पर दुर्घटना के बाद से वह बेरोजगार था. प्रवीण मऊ से पूर्व विधायक उमेश पाण्डेय का भतीजा है. एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवीण ने ओयो के जरिये 12 फरवरी को होटल में कमरा बुक कराया था. इसी दिन वह शाम पांच बजे होटल पहुंचा. होटल कर्मचारियों ने बताया कि शनिवार दोपहर एक बजे खाने का ऑर्डर भी दिया था. इसके बाद से वह बाहर नहीं निकला. हाऊस कीपिंग स्टाफ प्रवीण के कमरे में पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला. खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो दुसरी चाभी से लॉक खोला गया. हाऊस कीपिंग स्टाफ अंदर पहुंचे तो बिस्तर पर खून से लथपथ प्रवीण को देख उनकी चीख निकल गई. बिस्तर पर एक असलहा पड़ा था. उसके दाहिनी कनपटी पर गोली लगने का निशान था. गोमतीनगर इंस्पेक्टर धीरज सिंह, एसीपी श्वेता श्रीवास्तव वहां पहुंची. फोरेंसिंक टीम बुलाया गया.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *