लखनऊ : हिमाचल प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में CBI की जांच तेज हो गई है। सीबीआई ने मंगलवार को लखनऊ समेत प्रदेश के पांच शहरों में एक साथ छापामारी कर कई सबूत इकठा किये हैं। जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ की सीबीआई टीम ने कल यूपी में एक साथ वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और अंबेडकरनगर में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर साक्ष्य जुटाए।
सात राज्यों में 50 जगहों पर छापेमारी:-
टीम ने आरोपी अभिषेक सिंह के लखनऊ में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास माधव ग्रीन सोसाइटी स्थित घर को भी खंगाला। जांच एजेंसी ने मंगलवार को सात राज्यों में 50 जगहों पर एक साथ कार्रवाई की। जांच में सामने आया था कि अभिषेक तीन अभ्यर्थियों के संपर्क में था और उन्हें पेपर मुहैया कराए थे। इस जांच में कई बिचौलियों का नेटवर्क भी सामने आया था। अभ्यर्थियों को लाखों रुपये में पेपर बेचने वाले गिरोह का संगठित नेटवर्क बिहार, उत्तराखंड, यूपी, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में पाया गया था।