लखनऊ : आशियाना के काशीराम स्मृति उपवन में चल रहे लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव के आठवें दिन कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्म हुए । कार्यक्रम की शुरुआत सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह, एमलसी अवनीश सिंह और विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र सिंह पूर्व सहसंयोजक क्षेत्रीय एनजीओ प्रकोष्ठ ने दीप प्रज्वलित कर की। श्याम बंसी बजाते हो या मुझे बुलाते हो.. गाने पर नृत्य से शुरुवात हुई । इसके बाद आयुष त्रिपाठी ने अपनी सुरमई आवाज में ओ मेरे दिल के चैन.. गुलाबी आंखे जो तेरी देखी.. गाकर समां बांध दिया। मयंक दिवाकर ने पल पल दिल के पास…. जैसे एक के बाद एक गाने सुनाए।

यह भी पढ़ें : CBI की बड़ी कार्रवाई, हिमाचल पेपर लीक मामले में लखनऊ समेत 5 शहरों में छापेमारी 

अंकिता शर्मा ने भारतीय परंपरा की ब्राइडल वॉक कराया जिसमे विभिन्न धर्मों और राज्यों की मॉडलों ने अपने परिधानों से दुल्हन लुक को प्रस्तुत कर तालिया बटोरी। वही,आज यानी कि बुधवार शाम को मशहूर गायक अल्ताफ राजा अपने गानों से धमाल मचाएंगे। इस मौके पर महोत्सव के आयोजक माँ गायत्री जन सेवा संस्थान व नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, रणवीर सिंह, विनय दुबे और वरिष्ठ समाजसेवी मनोज सिंह चौहान सहित कई लोग मौजूद रहें ।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *