लखनऊ: अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से सुंदरकांड पाठ की चेतावनी पर बुधवार चारबाग रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया। यहां स्थित वर्षों पुराने खम्मन पीर की मजार को लेकर विवाद बढ़ रहा है। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने इसी मजार पर सुंदरकांड पाठ करने की चेतावनी दी है। हालाकि शिशिर चतुर्वेदी को वहा पहुंचने से पहले पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया।
स्टेशन के अंदर जाने पर रोक
चारबाग स्टेशन पर सुबह से ही जीआरपी के जवान नजर आने लगे। यात्रियों को एस्केलेटर वाले रास्ते से स्टेशन के अंदर जाने से ही रोक दिया गया। यात्री भी इतने जवानों को देखकर हैरान थे। बाद में पता चला कि स्टेशन स्थित खम्मनपीर मजार पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी समर्थकों के साथ सुंदरकांड करने जाने वाले थे। ऐसे में पहले से ही स्टेशन पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया जिससे चारबाग रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया।