लखनऊ: मझिगवां में आयोजित ग्रीन डे पब्लिक स्कूल क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले की विजेता नगर पंचायत पुरवा एकादश को ट्राफी सौपते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित की जाने वाली इस तरह की प्रतियोगिताये ग्रामीण क्षेत्रो की प्रतिभाओं के लिये आगे चलकर मील का पत्थर साबित होंगी।
यह भी पढ़ें: अमेठी पंचायत चुनाव: महिलाओं के हाथों में होगी 232 ग्राम पंचायतों की कमान
आपको बता दें पुरवा नगर पंचायत व मिर्री चौराहा एकादश के बीच खेले गए मुक़ाबले पर नगर पंचायत की टीम ने मिर्री चौराहा को 15 रनों से हराकर जीत अपने नाम कर ली। इस मौके पर पहुंची नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने विजेता टीम को ट्राफी देकर कहा कि आज देश की क्रिकेट टीम में भी ज्यादातर छोटे कस्बो या शहरों से आये हुए खिलाड़ी शामिल है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेली जाने वाली प्रतियोगिताओ में खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहिये। जिससे आगे बढ़ने की सम्भवना हो।