लखनऊ: देश की सीमाओं की रक्षा करने वाली भारतीय सेना के साथ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो वर्ष पहले 2019 में आज ‘वेलेंटाइन डे’ के दिन एक ऐसी घटना हुई थी, जिससे पूरा देश दहल उठा था और हर देशवासी की आंखे नम थीं। 14 फरवरी को CRPF काफिले पर पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने पुलवामा में बेहद खतरनाक हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 40 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: घाघ गांव की दो सगी बहने हुई लापता, मुकदमा दर्ज
उन्नाव पुलवामा हमले की बरसी पर वीर सपूतों को याद किया गया। आपको बता दे विकास खण्ड के बैगाँव ग्राम निवासी अजीत आजाद पुलवामा हमले में शहीद हो गये थे। पुलवामा हमले में शहीद हुए बेटे अजीत आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए पूरे गांव में कैंडिल मार्च निकाला गया। मार्च में उपस्थित ग्राम वासियो ने अजित आज़ाद को याद करते हुए सभी शहीद हुए वीर सपूतों को भी नम आंखों से श्रधांजलि दी। साथ ही साथ 2 मिनट का मौन भी रखा। वहा मौजूद सभी ने जय हिंद वन्दे मातरम भारत माता की जय के नारे लगाए।