लखनऊ: सैकडो गाडिय़ों के काफिले के साथ जैसे ही पुरवा विधायक अनिल सिंह व युवा नेता दिलीप दीक्षित लखनऊ से उन्नाव जिले की सीमा में लाव लश्कर के साथ जबरेला सई नदी के पुल पर प्रवेश किया वैसे ही वहाँ पर पहले से मौजूद लोगों ने भाजपा नेता दीलीप दीक्षित व अनिल सिंह विधायक का जोरदार स्वागत किया। इतना ही नहीं वहां पर स्वागत करने वाले लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि रोड पर का कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया। आपको बता दें दिलीप दीक्षित उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र है जो इस समय भाजपा में बड़े नेताओं में गिने जाते हैं. यह काफिला यही नहीं रुका उसके बाद असरेंदा ,लऊवा होते हुए हिलौली करदहा ,मवई गुलरिया, लोटना ,अकोहरी, कटरा चेतराय आदि गांवों का भ्रमण करते हुए भवानीगंज पहुंचा जहां समापन किया गया।
यह भी पढ़ें: गोसाइगंज घुसकर: बाबा रामनाथ की कुटिया में तीन दिवसीय भंडारे व मेले का किया गया आयोजन
इस काफिला के निकलने का उद्देश्य लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।लोगों की माने तो आगामी आने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में युवा नेता दिलीप दीक्षित को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडना लगभग तय माना जा रहा है और जिला पंचायत अध्यक्ष का भी पार्टी की ओर से लडने का कयास लोग लगा रहे हैं इस काफिले में गाड़ियों की जहां लम्बी कतार रही वही जनपद के लगभग भाजपा नेता भी शामिल रहे। जहाँ क्षेत्र के मुख्य रूप से ग्राम प्रधान ,बीबीसी मौजूद रहे वही पर संजय शुक्ला, विनोद दीक्षित ,ब्रजेश शुक्ला , अनिल तिवारी,संतोष शुक्ला ,विवेक सेठ, ब्रजेश सिंह, आशू शुक्ला सहित क्षेत्र के अधिक संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।