लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ते दामों पर बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुये कहा कि तेल की कीमत अनियंत्रित है और ये आसमान छू रही है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि जनता के बीच त्राहि-त्राहि मची हुई है. मायावती ने कहा कि सरकार को इस पर तुरंत नियंत्रण करना चाहिये.
देश में पेट्रोल, डीजल की कीमत अनियंत्रित होकर आसमान छू रही है तथा करोड़ों मध्यम वर्ग व मेहनतकश जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है लेकिन जनहित के इस खास मुद्दे पर भी सरकार का खामोश दर्शक बने रहना अतिदुखद। महंगाई बढ़ाने वाले इस मुद्दे पर सरकार से तुरन्त ध्यान देने की बीएसपी की माँग।
— Mayawati (@Mayawati) February 15, 2021
यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शहीद हुए अजीत आजाद को दी गई श्रद्धांजलि
आपको बता दें अपने ट्वीट पर मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि, सरकार का महंगाई को लेकर खामोश दर्शक बने रहना बेहद दु:खद है. उन्होंने कहा कि करोड़ों मध्यम वर्ग के लोग अब परेशान हो गये हैं.