लखनऊ: आज से पूरे देश में फास्टैग अनिवार्य हो गया है . टू-व्हीलर को छोड़ कर सभी प्रकार के वाहनों में फास्टैग लगाना अनिवार्य होगा. यदि वाहन में फास्टैग नहीं लगा होगा, तो वाहन मालिक को टोल प्लाजा पार करने के लिए दोगुना टोल देना पड़ेगा. इस बीच, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बताया है कि, फास्टैग लागू करने की समय सीमा अब आगे नहीं बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि अब वाहन मालिकों को तुरंत फास्टैग खरीदना चाहिए.
यह भी पढ़ें: लखनऊः अजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरधारी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दारोगा घायल
Government declares FASTag mandatory w.e.f midnight of 15th/16th February 2021
Any vehicle not fitted with FASTag or without valid, functional FASTag entering into FASTag lane, shall pay a fee equivalent to two times of fee applicable to that categoryhttps://t.co/hjMLNTAqLc pic.twitter.com/4RnwLTxeja
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) February 14, 2021
सड़क परिवहन मंत्री का यह कहना है
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों ही कहा था कि देश के सभी टोल प्लाजा पर अब फास्टैग अनिवार्य होगा. गडकरी ने साफ कह दिया था कि अब सरकार फास्टटैग की डेडलाइन बढ़ाने वाली नहीं है. ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक अपने वाहनों पर फास्टैग नहीं लगाया है, वे जल्द से जल्द अपने वाहनों पर फास्टैग लगा लें नहीं तो आने वाले दिनों में उनकी मुश्किल बढ़ने वाली हैं. अब 15 फरवरी के बाद से सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा. मंत्री ने साफ कह दिया था कि अगर कुछ लोग सोच रहे हैं कि सरकार एक बार फिर फास्टैग की आखिरी तारीख को बढ़ा देगी तो जान लें कि सरकार अब फास्टैग की डेडलाइन को नहीं बढ़ा रही है.’