लखनऊ: लखनऊ एक तरफ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और G-20 समिट को लेकर दुल्हन की तरफ सजी है। सड़कों की खूबसूरती देखते बन रही है। वहीं, दूसरी तरफ शहर की अति व्यस्ततम सड़कों में से एक शहीद पथ पर प्रशासन की लापरवाही से सड़क पर फैली बजरी एक महिला की मौत का कारण बनी। गौरतलब है कि, इन्वेस्टर्स समिट को लेकर हाल ही में शहीद पथ को सजाया-संवारा गया था। इस बीच स्कूटी सवार महिला की मौत से लोगों में नाराजगी और गुस्सा है।
स्कूटी सवार महिला की मौत से लोगों में नाराजगी
हादसा समित बिल्डिंग के सामने शहीद पथ पर हुआ है। यह रोड एनएचएआई ने बनाई है। यहां सड़क टूटी हुई थी। इन्वेस्टर्स समिट की वजह से आनन फानन में मरम्मत हुई है। इसकी वजह से गिट्टी बजरी को ठीक से कॉम्पैक्ट नहीं किया गया। इसी बजरी पर स्कूटी फिसलकर गिर गई। समित टावर के सामने बीच सड़क काफी दूर तक गिट्टी फैली हुई है। बजरी के चलते स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। फलस्वरूप स्कूटी सवार दंपति बीच सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आ रही कार ने महिला को रौंद दिया। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।