लखनऊ: भारत विकास परिषद जिसे गरीब, असहाय और जरुरत मंद लोगों की मदद के लिए एक संस्था के तौर पर शुरू किया गया था आज वह उन लोगों के लिए उनका परिवार बन चुका है। जहाँ सभी लोग एक साथ मिलकर जरुरत मंदों की मदद कर युवा पीढ़ी, महिलाओं को जागरूक कर इस देश को सवस्थ भारत समृद्ध भारत की ओर अग्रसर कर रहे हैं।
भारत विकास परिषद संस्था द्वारा समय-समय पर बच्चों, गरीबों व असहाय लोगों की मदद के लिए कम्बल वितरण, मेडिकल कैम्प, बच्चों को शिक्षित करने के लिए कॉपी-किताबो का वितरण, गरीब बच्चियों की शादी करवाने जैसे अनेको जनकल्याणकारी कार्यकर्मों का आयोजन किया जाता है। संस्था द्वारा दिव्यांगों के लिए भी अनेकों काम किये जा रहे हैं, भारत विकास परिषद की ओर से निशुल्क अस्पताल चल रहा है जहाँ लोगों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं।
अपनी इसी मुहीम को आगे बढ़ाते हुए रविवार को भारत विकास परिषद संस्था की ओर से तृतीय सामूहिक सरल विवाह कार्यकर्म का आयोजन कर गरीब असहाय, बच्चों का बड़े ही धूम-धाम के साथ विवाह कराया गया। भारत विकास परिषद की ओर से 6 जोड़ों का तृतीय सामूहिक विवाह संपन् हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन मंत्री श्री विक्रांत खंडेलवाल जी, मुख्य अतिथि श्री विकास त्रिवेदी जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन मौजूद रहे। इस कार्यकर्म का आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष कृष्ण जीवन रस्तोगी, महासचिव देवेंद्र शुक्ल, वित्त सचिव श्री प्रकाश, कार्यक्रम संयोजक पवन अग्रवाल और इनकी टीम द्वारा किया गया।