लखनऊ! आज कल्याणपुर लखनऊ में दिव्यांग प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के संयोजक मुकेश मिश्रा की अध्यक्षता में दिव्यांग प्रकोष्ठ जिला लखनऊ की संयोजक लवली मिश्रा और सहसंयोजक सुरभि श्रीवात्सव, मण्डल अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, जिला कार्य समिति सदस्य अंशुमान सिंह के सहयोग से तकरीबन 20 से अधिक दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अवध क्षेत्र के महामंत्री त्रयम्बक तिवारी, जिला दिव्यांग अधिकारी कमलेश वर्मा के साथ विशिष्ट अतिथियों में अरूण प्रताप सिंह संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ महानगर, सहसंयोजक एनजीओ गुंजन वर्मा, मोना वर्मा, नेहा खरे, मनोज सिंह चैहान, एंकर प्रदीप शुक्ला, कवित्रि मधु पाठक व उत्तम पोरवाल के साथ भारतीय जनता के पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे।


दिव्यांगजनों के हितार्थ के पिछले कई सालों से काम कर रहे मुकेश मिश्रा ने अभी तक तकरीबन सौ से ज्यादा दिव्यांगजनों के सहायता उपकरण देकर उनकी जिंदगी में नई ऊर्जा भरने का काम किया। इसी कड़ी में आज कल्याणपुर में तकरीबन बीस से अधिक दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिया, व्हीलचेयर, कान की सुनने की मशीन आदि वितरित की। मुख्य अतिथि त्रयंबक तिवारी ने बताया कि भाजपा सरकार में दिव्यांगजनों को सम्मान और सहूलतें दी जा रहीं है वह इससे पहले की किसी भी सरकार में मिली। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता कोई कमी नहीं है वह भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं। जिला दिव्यांगअधिकारी कमलेश वर्मा ने दिव्यांगजनों के चलाई जा रही जनकल्याणकारी स्कीमों के बारे में सभी को अवगत कराया। अवध क्षेत्र के दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक मुकेश मिश्रा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों की तादाद 11 लाख से अधिक है और सरकार बनाने में उनका महत्तवपूण रोल है। योगी सरकार दिव्यांगजनों के लिए पेंशन बढ़़ाने से लेकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिनकों दिव्यांगजनों तक पहुंचाने में दिव्यांग प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र और लखनऊ दोनों बेहद सराहनीय कार्य कर रहें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *