लखनऊ। उन्नाव जिले के विकास भवन सभागार में महिला ‘मिशन शक्ति’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘प्रशासन की पाठशाला’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी और उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में भौतिक काउंसिलिंग की गई। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद सभी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस ओर पूरी तन्मयता से चलने के लिए प्रेरित करते हुए ,कहा कि जब आप अपनी जिंदगी में कड़ी मेहनत करने से घबराएंगे नहीं, तभी आप अपने सपने साकार करने में सफल हो सकते है। आप को अपना सपना साकार करने के लिए ये भी जरूरी है कि आप अपनी सोच और अपने आस-पास सकारात्मक व्यक्तियों को ही रहने दे। साथ उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चिकित्सा विभाग में होने वाली भारतीयों के संबंध में जानकारी दी। इस आयोजित कार्यक्रम में सभी महिलाए विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं, पुलिस, फौज, एयरफोर्स, डाॅक्टर, इंजीनियर आदि क्षेत्रों में आगे बढ़कर देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहती है। नगर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती रेनू यादव ने कहा कि अगर आप अपना भविष्य बदलने में असफल होते है तो कम से कम अपनी आदतों को बदलने तो सफल हो सकते है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने चिकित्सा विभाग में होने वाली भारतीयों के संबंध में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव की 4.20 मीटर ऊंची प्रतिमा समेत स्मारक का वीडियो कांफ्रेंस से किया शिलान्यास

आपको बता दें महिला मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत प्रशासन की पाठशाला आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय रवीन्द्र कुमार, सी0ओ0 सिटी गौरव त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट चन्दन पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आर0के0 गौत, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती रेनू यादव, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती प्रीती, सामाजिक कार्यकर्ता हरिवेन्द्र सिंह, श्रीमती शिल्पा शिरोमणि एवं जिला समन्वयक श्रीमती श्रद्धा शुक्ला समेत जिले के महाविद्यालयों व विभिन्न इण्टर काॅलेजों बालिकाएं व अध्यापिकाएं आदि उपस्थित रहे।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *