BOLLYWOOD: पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी सेहत से जुड़ा बड़ा खुलासा है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्हें हार्ट अटैक आया, उसके बाद उनका एंजियोप्लास्टी हुआ और अब वे रिकवरी मोड में हैं।
लेकिन, आपको बता दें कि ये सुष्मिता सेन के साथ पहली बार नहीं हुआ है बल्कि, साल 2014 से वे एडिसन डिजीज (Addison disease) नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। बता दें कि ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसके लक्षणों को कम करने के लिए तो इलाज हो सकता है, लेकिन य बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकती है। आइए, जानते हैं इस बीमारी के बारे में सबकुछ।
क्या है एडिसन डिजीज?
एडिसन डिजीज एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसमें शरीर कोर्टिसोल और एल्डोस्टेरोन नाम के दो हार्मोन को बना नहीं पाता है। कोर्टिसोल एक ऐसा हार्मोन है जो स्ट्रेस में आने पर शरीर से प्रतिक्रिया के रूप में बाहर आता है। इस दौरान एल्डोस्टेर ग्लैंड्स (Addison Disease Causes) काम करना बंद कर देते हैं, जिसके कारण एल्डोस्टेरोन और कोर्टिसोल की कमी होने लगती है। इतना ही नहीं ये आपके शरीर में बीपी, शुगर और दिल के काम काज को भी प्रभावित कर सकता है।