लखनऊ। यूपी के कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में बीते 9 फरवरी को हुए सिपाही हत्या के फरार चल रहे दो आरोपियों को मंगलवार को सोरों कोतवाली क्षेत्र स्थित मानिकपुर के जंगल में पुलिस ने गुड्डू पुत्र ज्ञान सिंह और इनको संरक्षण देने वाले रामेश्वर पुत्र मिश्रीलाल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी मोती की अभी भी तलाश जारी है। आरोपी गुड्डू मुस्कारा थाना कादरचौक जनपद बदायूं का रहने वाला है। वहीं आरोपी रामेश्वर नगला धीमर का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने मौके से एक तमंचा, 315 बोर, दो कारतूस, दो खोखे, एक खाने का टिफिन, नमकीन और बिस्किट बरामद किया हैं।

यह भी पढ़ें: उन्नाव: विकास भवन सभागार में ‘मिशन शक्ति’ के अन्तर्गत ‘प्रशासन की पाठशाला’ का हुआ आयोजन

गौरतलब है, कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला धीमर में 9 फरवरी को शराब माफिया मोती और उसके साथियों ने दारोगा अशोक पाल, सिपाही देवेंद्र पर भाले और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया था। जिसके कारण सिपाही देवेंद्र की मौत हो गई थी। जबकि दारोगा अजय पाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के अगले ही दिन पुलिस ने एक हत्यारोपी एलकार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। उसके बाद हत्यारोपियों की तलाश में एसटीएफ की 5 टीम और पुलिस की एक दर्जन टीमें लगाई गई थीं। पुलिस इस मामले में आरोपी नवाब पुत्र रामेश्वर और मुख्य आरोपी मोती की मां सिया रानी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।http://gknewswlive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *