लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को ट्वीट करते हुए एक बार फिर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। सुप्रीमो मायावती ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, कि राज्य में चुनाव से पहले ही नेताओ, वकीलों और व्यापारियों की हत्याओं का सिलसिला शुरू हो गया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा-‘यूपी में विधानसभा व पंचायत चुनाव से पहले नेताओं, वकीलों व व्यापारियों आदि की हत्याओं का दौर शुरू हो जाना चिन्ताजनक है. किन्तु अति-दुखद व निन्दनीय है इन घटनाओं को गंभीरता से न लेकर इन्हें पुरानी रंजिश आदि बताकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करना, सरकार ध्यान दे.’
वहीं मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखा- साथ ही, यूपी विधानसभा के कलसे शुरू हो रहे सत्र में किसानों व जनहित के अहम मुद्दों के साथ-साथ अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार की घोर लापरवाही व द्वेषपूर्ण कार्रवाई आदि के प्रति सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने का प्रयास करने का पार्टी विधायकों को निर्देश।
यह भी पढ़ें: UP: एसटीएफ ने PFI से जुड़े दो लोगों को किया गिरफ्तार, कई जगहों पर थी धमाके की योजना
2. साथ ही, यूपी विधानसभा के कलसे शुरू हो रहे सत्र में किसानों व जनहित के अहम मुद्दों के साथ-साथ अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार की घोर लापरवाही व द्वेषपूर्ण कार्रवाई आदि के प्रति सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने का प्रयास करने का पार्टी विधायकों को निर्देश।
— Mayawati (@Mayawati) February 17, 2021