लखनऊ : यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। सभी राजनीतिक दल चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए गठबंधन की संभावनाएं भी तलाश रहे हैं। इसी बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा व जदयू यूपी में गठबंधन कर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ें। हांलाकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले ही एलान कर दिया है कि पार्टी 2024 के चुनाव में अकेले लड़ेगी पर छोटे दलों का साथ ले सकती है।
यह भी पढ़ें : मोहनलालगंज : लापता युवक का खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
इन कयासों की सबसे बड़ी वजह है, जातीय जनगणना। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है की, बिहार में सत्तारूढ़ राजद-जेडीयू और यूपी में अखिलेश यादव जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं। ऐसे में ये संभव है की दोनों पार्टी मिलकर यूपी में चुनाव लड़े। बतादें जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी सपा से गठबंधन के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अगर हमें यूपी में गठबंधन करना होगा तो हम सपा के साथ ही करेंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हमारे मित्र हैं और समाजवादी विचारधारा के हैं।