लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सीधी जिले में बस हादसे में 50 से ज्यादा यात्रियों की हुई मौत की खबर को अति-दुःख व चिंताजनक बताया। उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही राज्य सरकार से पीड़ित परिजनों को समुचित अनुग्रह राशि देने की अपील की।
बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश के सीधी जिले में कल बस के नहर में गिरने से लगभग 50 लोगों की हुई मौत की खबर अति-दुःखद। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना तथा वहाँ की राज्य सरकार से उन्हें तत्काल समुचित अनुग्रह राशि देने एवं इस मामले की उच्च-स्तरीय जाँच कराने की बीएसपी की माँग।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में कल बस के नहर में गिरने से लगभग 50 लोगों की हुई मौत की खबर अति-दुःखद। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना तथा वहाँ की राज्य सरकार से उन्हें तत्काल समुचित अनुग्रह राशि देने एवं इस मामले की उच्च-स्तरीय जाँच कराने की बीएसपी की माँग।
— Mayawati (@Mayawati) February 17, 2021