लखनऊ। फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ इलाके से लापता मासूम को पुलिस ने खोज निकाला है। वो घर से करीब 6 किलोमीटर दूर शहर के पास एक गांव में मिली। इस बारे में पुलिस का कहना है कि जहां से ये मिली है। वहां पर गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस भी दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: घर के बाहर खेल रहा मासूम सदिग्धं परिस्थितियों में हुआ लापता
दरअसल, जिले में रामगढ़ थाना इलाके के हसमत नगर के रहने वाले रईस की ढाई साल की बेटी शिफा 14 फरवरी को लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी जानकारी थाना रामगढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लते हुए सोशल मीडिया की मदद ली, और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की। लेकिन मासूम कहीं नहीं मिली। जिसके बाद मासूम के पाति रईस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया। घटना के 4 दिन बाद यानि कि 18 फरवरी को मासूम के बसई मोहम्मदपुर थाना इलाके में प्रेमपुर रैपुरा गांव में होने की जानकारी मिली। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने शीला देवी नाम की एक महिला के पास से इस मासूम को खोज निकाला, और परिजनों को सौंप दिया। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि इस संबंध में परिजनों से जानकारी की जा रही है। इसके साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि ये मासूम शीला देवी तक कैसे पहुंची। शीला देवी से भी पूछताछ की जा रही है।https://gknewslive.com