लखनऊ। शहर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह सक्रिय है। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय बैखोफ बदमाशों ने बीते नौ महीने में कोतवाली सहित खुजौली चौकी के अगल-बगल से पुलिस को चुनौती देते हुये आधा दर्जन बाइके चोरी कर ली है, लखनऊ ‌कमिश्नरेट की मोहनलालगंज पुलिस बाइक चोरी होने की घटनाओ के जल्द खुलासा के दांवे तो किये लेकिन अब तक एक भी बाइक चोरी की घटना का खुलासा करने में नाकाम साबित हुयी,पुलिस की लापरवाही के चलते बैखोफ चोर ने एक बार फिर गुरूवार को कोतवाली की चौखट से बाइक चुराकर भाग निकले।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों ने किया हल्लाबोल प्रदर्शन

पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की तो उसने तहरीर में घटना स्थल बदलवाकर मुकदमा दर्ज कर चोरो को तलाशने की बजाय हाथ पर हाथ धर कर बैठ गयी। वही बाइक चोरी की बढती घटनाओ से व्यापारियों सहित कस्बे के लोगो में आक्रोश व्याप्त है।डीसीपी(दक्षिणी) रवि कुमार ने बताया जोन के सभी थानो में बाइक चोरी की घटनाओ को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाये जायेगा। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में अब तक हुयी बाइक चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिये क्राइम सहित अन्य टीमे लगाकर लगायी जायेगी।

बाइक चोरी की घटनाओ पर एक नजर……

16 जुलाई2020-दहियर गांव निवासी

अधिवक्ता धर्मेन्द्र अवस्थी की मोहनलागंज तहसील गेट पर खड़ी बाइक हुयी थी चोरी।

1अगस्त2020- मोहनलालगंज कस्बा निवासी सैनिक सचिक कुमार सिहं के बंद पड़े घर से  बाइक हुयी थी चोरी।

1सितम्बर2020- मोहनलालगंज बस स्टाप से पत्रकार विवेक कुमार की चोरी हुयी थी बाइक।

28सितम्बर2020- कनकहा के नैना ढाबे के पास से रेलवेकर्मी दयाराम रावत  की बाइक हुयी थी चोरी।

7अक्टूबर2020-खुजौली चौकी के पास से सामान खरीदने गये इमरान अली निवासी खुजौली की बाइक चोरी।

11फरवरी2021-मोहनलालगंज कोतवाली के बाहर से बलसिहंखेड़ा गांव के युवक की बाइक चोरी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *