उत्तर प्रदेश : परीक्षा खत्म होने के साथ ही छात्र – छात्रों को परीक्षा के परिणाम जानने को लेकर हमेशा से ही उत्साह रहा है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP ) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तारीख जारी कर दी है। यूपी बोर्ड ने २०२३ की सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के साथ ही इस सप्ताह ही परीक्षा का परिणाम घोषित करने जा रही है। हालांकि की बोर्ड की तरफ से परीक्षा के परिणाम को लेकर कोई तारीख जारी नहीं की गयी है, फिर भी 27 अप्रैल से पूर्व ही परीक्षा परिणाम जारी होने की पूर्ण संभावना है। छात्र परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख पाएंगे।
ये भी पढ़े :- उमेश पाल की मां ने यूपी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- जंगल का शेर है अतीक, मारे जाने पर ही मिलेगा इंसाफ
इस वर्ष पहली बार हाईस्कूल की परीक्षा में प्रत्येक विषय में 20 अंक की परीक्षा OMR शीट का प्रयोग किया गया है। इस शीट का मूल्यांकन यूपी बोर्ड ने परीक्षा के साथ ही शुरू कर दिया था। जिसकी निगरानी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों द्वारा की जा रही थी। आपको बता दें की , इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से प्रारंभ होकर तीन मार्च को संपन्न हुई थी। बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 3.19 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च शुरू कर दिया गया था। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 258 केंद्रों बनाए गए थे।