एंटरटेमेंट डेस्क : साल 2021 में ‘बिग बॉस’ ओटीटी पहला सीजन वूट पर रिलीज किया गया था। इस सीजन को लोगों की काफी लोकप्रियता देखने को मिली थी। इस शो को करण जौहर ने होस्ट किया था। इस सीजन में दिव्या अग्रवाल विनर रही थी। दिव्या के साथ-साथ बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी जैसे कई कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे, जिन्होंने बिग बॉस सीजन 15 में भी प्रतिभाग किया था।

ये भी पढ़े :- ‘The Kerala Story’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन को मिली धमकी, कहा – ‘घर से बाहर मत निकलना वरना…’

‘बिग बॉस’ ओटीटी की शानदार सफलता और लोकप्रियता की वजह से लोग इस शो का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थें। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इस शो को पोस्टपोन कर दिया गया था। अब खबरें आ रही है की बहुत जल्द ‘बिग बॉस’ ओटीटी का 2 सीजन रिलीज होने जा रहा है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़ , यह शो जून 2023 में रिलीज होने वाला है। लेकिन जून में शुरू होने जा रहे ‘बिग बॉस’ ओटीटी में इस साल दो बड़े बदलाव किये जाने का फैसला लिया गया हैं। अपने प्रायर कमिटमेंट की वजह से सीजन 1 को होस्ट करने वाले करण जौहर इस शो के सीजन 2 होस्ट नहीं करेंगे। संभावनाएं है की इस शो को सलमान होस्ट कर सकते है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *