लखनऊ : लखनऊ पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने राजधानी लखनऊ में कार के साइलेंसर और बोनट पर स्प्रे डालकर टप्पेबाजी करने वाले तमिल गिरोह को धरदबोचा है। इसकी जानकारी डीसीपी पूर्वी ह्रदेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया गिरोह के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : आपको भी पसंद है करेला तो हो जाएं सावधान, इसका ज्यादा सेवन है नुकसानदायक

मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग देश भर में घूम-घूम कर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि हम लोग शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहनों के ट्रैफिक में रुकते ही मोबिल स्प्रे से साइलैंसर में स्प्रे कर देते और गाड़ी से तेल गिरने और धुआं देने के बहाने गाड़ी रुकवा लेते। जैसे ही चालक गाड़ी से उतर कर पीछे या आगे देखने के लिये जाते है, उसी दौरान मौका पाकर गाड़ी में रखा कीमती सामान चुरा कर भाग जाते। साथ ही आरोपियों ने बताया की, पुलिस की पकड़ बचने लिए हर 15 दिनों में शहर बदलकर घटनाओं को अंजाम देते थे। आपको बतादें, चिनहट इंस्पेक्टर आलोक राव की टीम ने चिनहट तिराहा के पास से सहादरा न्यू दिल्ली झोपड़पट्टी निवासी सुमित तमिल, न्यू दिल्ली शीलमपुर निवासी आकाश तमिल और सहादरा पुल झुग्गी निवासी अर्जुन तमिल को गिरफ्तार किया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *