Share Market : आज शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला है। भारी उतार चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 35 अंक गिरकर 61,904 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 18 अंक की गिरावट रही, ये 18,297 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में बढ़त और सिर्फ 8 में गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: वाहनों से कीमती सामान चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
आज अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आज बैंकिंग, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में शानदार खरीदारी देखी गई। मिडकैप शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में खरीदारी रही। जबकि हेल्थकेयर, इंफ्रा, मेटल्स, फार्मा सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए। मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में भी शेयरों में खरीदारी के चलते तेजी देखी गई।