लखनऊ : उत्तर रेलवे के बनथरा स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन व इंटरलॉकिंग के कमीशनिंग कार्य को लेकर चंडीगढ़ और बरेली वाराणसी पसैंजर समेत 13 जोड़ी ट्रेन 15 मई तक निरस्त कर दी गई है। जबकि कई ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा। इसके अलावा कई ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि काम पूरा होने के बाद गाड़ियों का सामान्य संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : 17 नगर निगम का रिजल्ट, शुरुआती रुझानों में भाजपा की जीत
मिली जानकारी के मुताबिक,लखनऊ जं.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस व बनारस-देहरादून एक्सप्रेस एवं बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, -14 व 15 मई को चंडीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 14 मई को लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 13 से 15 मई तक लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस, 13 से 16 मई तक मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 14 व 15 मई को देहरादून-बनारस एक्सप्रेस व नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 14 मई को सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 13 मई को अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। जबकि, सिंगरौली-टनकपुर बदले मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते, शक्तिनगर-टनकपुर बदले मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत और लखनऊ जं. काठगोदाम बदले मार्ग शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा के रास्ते चलाई जाएंगी।