लखनऊ : यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना ने 63 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस दौरान 86 लोग रिकवर भी हुए। रिपोर्ट में प्रदेश के 48 जिले में कोई भी संक्रमित नही मिला है। वहीँ सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर से सामने आ रहे हैं। अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 609 तक पहुंच गई हैं।
यह भी पढ़ें : सावधान! डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते समय इन बातों का जरूर रखें ख्याल
24 घंटे में लखनऊ में पॉजिटिव केस 10, गौतमबुद्ध नगर में 2 पॉजिटिव और गाजियाबाद में 4 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को लखनऊ में 24 घंटे में 10 कोविड मरीज मिले थे। लखनऊ में फिलहाल 73 कोविड केस है। साथ ही लखनऊ में 623 सैंपल की जांच की गई।