लखनऊ : प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों में आज कुछ कमी देखने को मिली है। 24 घंटे में प्रदेश में 36 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 446 पहुंची गई हैं। इस दौरान 129 लोग रिकवर भी हुए है। मंगलवार को प्रदेश के 57 जिले में कोई भी संक्रमित नही मिला। वहीँ सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर से सामने आए हैं।
24 घंटे में लखनऊ में पॉजिटिव केस 2, गौतमबुद्ध नगर 6 पॉजिटिव, वाराणसी में 1 पॉजिटिव केस, प्रयागराज में 2 और लखीमपुर खीरी में 2 पॉजिटिमव केस सामने आए हैं। अकेले लखनऊ, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर में 94 एक्टिव केस हैं। वही, 12 जिले पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। सोमवार को 24 घंटे में कुल 38 हजार 343 सैंपल की जांच हुई हैं। लखनऊ में 623 सैंपल की जांच की गई।