मोहनलालगंज : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के भंसडा गांव में गुरूवार को बाबा जयगुरूदेव जी महाराज का वार्षिक विशाल भंडारे आयोजित किया गया। इस भंडारे में जरूरतमंदो ने इस भंडारे में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया है। इस भंडारे का शुभारंभ प्रधान ललित शुक्ला व नीरज शुक्ला ने बाबा जयगुरूदेव की पूजा अर्चना के बाद भोग लगाकर किया।
ये भी पढ़े :- बढ़ते ब्लड प्रेशर से हैं परेशान, तो जीवन में इन छोटे बदलावों से मिलेगी राहत
जिसक बाबा जयगुरूदेव के सैकड़ो अनुयायियों समेत आस-आप गांवो के हजारो लोगो ने भंडारे में पहुंचकर पूड़ी-सब्जी,छोला चावल व हलुवे का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में प्रमुख रूप से यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी,विधायक अमरेश कुमार रावत,बीडीओ पूजा सिहं, जिला सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक अनिल त्रिपाठी,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ संयोजक अशोक तिवारी,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित,प्रधान सघं अध्यक्ष देवेन्द्र सिहं(बब्लू), वरिष्ठ बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी,वरिष्ठ समाजसेवी सत्य प्रकाश द्विवेदी,व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे,रिटायर्ड सीओ आर के शुक्ला, प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी,वरिष्ठ साकेत त्रिपाठी,राकेश शुक्ला,राजवीर सिहं,गजेन्द्र बाजपेयी,सूर्य पाल मौर्य,जीत यादव,बउवा तिवारी,बब्लू सिहं,संजय बाथम समेत काफी सख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।