गाजियाबाद : यूपी के जिला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में राजनगर रेजिडेंसी सोसायटी में अवैध रूप से चल रहे कबाड़ के गोदाम आज भयंकर आग लग गयी। आग की जानकारी मिलते ही इस बात की सूचना दमकल विभाग को दी गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों तत्काल बचाव कर दिया। टीम के आने तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग की वजह से इलाके के लोग में दहशत का माहौल बना हुआ है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Fire broke out in a scrap godown in Raj Nagar Extension, Ghaziabad. Four fire tenders present at the spot. No casualties or injuries reported. pic.twitter.com/iyGajmL4o8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 20, 2023
ये भी पढ़े :- बिना बैंक अकाउंट के भी बदल जाएंगे 2000 के नोट, जानिए कैसे और कहाँ ?
बचाव कार्य में जुटा दमकल विभाग
एफएसओ शेषनाथ यादव ने बताया कि, ”राजनगर एक्सटेंशन के पास विकासनगर औद्योगिक क्षेत्र है, जहां कबाड़ से पालीथीन, कागज, प्लास्टिक, बोतल व कांच आदि अलग-अलग कर रखने के कई गोदाम हैं। उनमें से एक गोदाम में सुबह आठ बजे अचानक आग लग गई आस पास ज्वलनशील चीजें अधिक मात्रा में होने के कारण आग बढ़ती गई। हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद लोग सुरक्षित बाहर आ गए थे। दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं।”