धर्म-कर्म : निजधामवासी बाबा जयगुरुदेव जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी, इस समय के पूरे समरथ सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, बाबा उमाकांत जी महाराज के तत्वावधान में बाबा जयगुरुदेव जी के ग्यारहवें वार्षिक मार्गदर्शक भंडारे के अंतर्गत बाबा जयगुरुदेव शब्द योग विकास संस्था द्वारा उज्जैन के पत्रकारों के सम्मान एवं भोज का आयोजन पिंगलेश्वर स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम में किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री विशाल हाड़ा, श्री अर्जुन सिंह चंदेल, श्री शैलेन्द्र कुल्मी जी विशेष रूप से मौजूद रहे। साथ ही उज्जैन के अनेकों प्रिंट, टीवी एवं डिजिटल मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्षों द्वारा महाराज जी द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पत्रकारों की भूमिका:-

बाबा जी ने बताया की, गुरु महाराज बाबा जयगुरुदेव पत्रकारों को पुरोहित कहते थे। जो लोगों की समस्याओं को सुलझाने का काम करते, जनता का समाचार खबर जो जनता के बीच में नहीं पहुंच पाती, उन तक पहुंचाने का काम जो करते हैं, उनको पुरोहित कहते हैं। इस वक्त पर मैं यह देख रहा हूं कि जहां तक दुनिया की बुद्धि फेल हो जाती है वहां तक पत्रकारों की पहुंच होती है। महाराज जी ने कहा की, आप लोगों को शुरू से लेकर के सारी जानकारी देश की रहती है। आपको कुछ बताने याद दिलाने की जरूरत नहीं है। आप लोगों से हमारी यही प्रार्थना है कि देश की जनता जिस तरह से भी खुशहाल हो, वह भूमिका आप लोगों को अदा करनी चाहिए। महारज की, कहने का मतलब यह है कि एक गरीब जनता की गरीबी का भी अनुभव आप लोग करते हैं और अमीर लोगों का भी अनुभव आप करते हैं। हम तो आप लोगों से यही प्रार्थना करेंगे कि अनुभव के आधार पर, किस तरह से लोगों की समस्याएं दूर की जाएं, किस तरह से घर-घर की बीमारियां खत्म की जाए, घर-घर का लड़ाई-झगड़ा खत्म कर दिया जाए, जो बरकत नहीं हो रही है, वह बरकत कैसे लोगों को दिलाया जाए। नियम कानून के अंतर्गत भी लोग काम नहीं कर पा रहे हैं। उसमें कैसे संशोधन किया जाए, इस विषय पर चिंतन करने की आवश्यकता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *