लखनऊ : यूपी नगर निकाय चुनाव में जीत हांसिल करने के बाद अब बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गई है। जिसके मद्दे नजर योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 30 मई से 30 जून तक चलने वाले जनसंपर्क महाअभियान के बाद इस विस्तार को किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : UP News : 20 साल बाद कल होगी विधान परिषद की 2 सीटों पर वोटिंग
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक, इस विस्तार में कई बड़े बदलाव किये जाएंगे और उत्तर प्रदेश सरकार में खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ मंत्रियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। जबकि कुछ अच्छे विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है। आपको बतादें भाजपा गठबंधन के पास यूपी में 66 लोकसभा सांसद हैं और इन सभी मौजूदा सांसदों की स्कैनिंग की जा रही है। जिनके बारे में खराब फीडबैक मिल रहा है, उनका टिकट कट सकता है।