उत्तर प्रदेश : मोक्षदायिनी और जीवनदायिनी माँ गंगा नदी के अवतरण दिवस को गंगा दशहरा के रूप में आज मनाया जा रहा है। इस मौके पर आस – पास के कई क्षेत्रों से श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के लिए संगम नगरी पहुँच रहे है। इस अवसर पर संगम नगरी में भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इस पर्व पर भक्त गंगा में स्नान कर पूजा- अर्चना और दान-पुण्य कर रहे हैं। कोरोना महामारी के पश्चात यह पहला मौक़ा है जब बिना प्रोटोकॉल के यह पर्व मनाया जा रहा है।
#WATCH | Devotees take holy dip in river Ganga on the occasion of Ganga Dussehra, in Prayagraj, Uttar Pradesh pic.twitter.com/MVxBfIdeJd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 30, 2023
ये भी पढ़े :- IPL 2023 : चेन्नई ने गुजरात को हराकर पांचवी बार जीती आईपीएल की टॉफी
आपको बता दें कि, गंगा दशहरा देश भर में मनाए जाने वाले प्रमुख त्यौहारों में से एक मना गया है। इस अवसर पर संगम ही नहीं माँ गंगा के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है। यह पर्व शुक्ल पक्ष दशमी 29 मई से शुरू हो कर उदयातिथि 30 मई दोपहर एक बजकर सात मिनट तक रहेगा।न्यता है कि, गंगा दशहरा से तात्पर्य है कि, इन दिनों में गंगा में स्नान करने वालों का दस प्रकार के रोग, कष्ट दूर होते हैं और वो सुख-समृद्धि को प्राप्त कर लेते हैं।