Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। इस ट्रेन हादसे में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए। रेलवे के मुताबिक 650 लोगों को अस्पताल में एडमिट किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हुई थी। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलटे और दूसरी तरफ से आ रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए।

इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन की भी कुछ बाोगियां पटरी से उतर गईं। ये बोगियां दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से भिड़ गईं। कुछ बोगियां मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गईं। 3 एनडीआरएफ, 4 ओडीआरएफ, कई अग्निशमन सेवा इकाइयाँ और 50 से अधिक एम्बुलेंस रात से ही बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें : धनु-मीन राशि वालों को मिल सकती है काम में सफलता, पढ़ें दैनिक राशिफल

बालासोर में हुई इस घटना के सब तहफ अफरा तफरी का माहौल है। रात से ही राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है ऐसे में घायलों और मारे गए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 12 घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद अब भी बड़ी संख्या में लोग दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में फंसे हैं। हादसे के बाद 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया है।

शनिवार सुबह केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे। रेल मंत्रालय ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया। शनिवार सुबह वह भी घटनास्थल पर पहुंचे। ओडिशा में हुए इस दर्दनाक हादसे की वजह से सरकार ने 3 जून शनिवार को सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही राजकीय शोक का आदेश भी दिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजा राशि की घोषणा की है। वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है |

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *