लखनऊ: अहमदाबाद में तैयार हुए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा #MoteraCricketStadium का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया. इसके अलावा आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर मोटेरा स्टेडियम का नाम रखा जाएगा. गृहमंत्री अमित शाह ने इस बात का ऐलान भी किया.उद्घाटन समारोह के समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी मौजूद रहे थे. बता दें कि इसी मैदान पर भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मोटेरा का यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तो है ही जहां 1,32,000 लोगों के बैठने की क्षमता है.
यह भी पढ़ें: सिसेंडी: इलेक्ट्रॉनिक्स व बर्तन शोरूम में लगी भीषण आग, 45लाख का सामान जलकर राख
दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिस की बैठक क्षमता एक लाख 32 हजार है. गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि एफिल टावर से 10 गुना स्टील इसको बनाने में लगे हैं तथा बिना एक भी पिलर के 14 सौ स्टील के सपोर्ट से इसे बनाया गया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुख्य पिच के अलावा चार और पिच बनाए गए हैं. इसमें 76 अति महत्वपूर्ण लोगों के लिए कॉरपट बॉक्स, फाइल ड्रेनेज सिस्टम के कारण बारिश होने के आधा घंटे बाद फिर से मैच शुरू किया जा सकता है. 63 एकड़ में बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम को सभी आधुनिक खेल सुविधाओं से युक्त किया गया है. खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि अहमदाबाद भारत का सपोर्ट सिटी के रूप में उभरता नया शहर बन गया है. सरदार पटेल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के शिलान्यास तथा नरेंद्र मोदी स्टेडियम के निर्माण पर गुजरात व देश को गर्व होगा. दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तथा दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात में है.