लखनऊ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेट्रील-डीजल की बढ़ती कीमतों का अनूठे ढंग से विरोध किया है. ममता बनर्जी आज कार की सवारी छोड़कर स्कूटर से मुख्यमंत्री दफ्तर पहुंची. उनका स्कूटर मंत्री फिरहाद हकीम चला रहे थे, जबकि सीएम उनके पीछे बैठी थीं. ये साधारण स्कूटर नहीं बल्कि बैटरी से चलने वाला ग्रीन स्कूटर था. इस दौरान हेलमेट पहनीं ममता बनर्जी मुंह पर मास्क लगाई हुई थीं और गले में एक पट्टा लटका रखा था. उस पट्टे पर अंग्रेजी में लिखा था, “आपके मुंह में क्या है, पेट्रोल की कीमत बढ़ाना, डीजल की कीमत बढ़ाना और गैस की कीमत बढ़ाना”

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल और गैस पर प्रियंका ने किया मोदी सरकार पर हमला, कहा- खरबपति मित्रों के लिए कर रहे बैटिंग

ये लिखा था बैनर में?:

ममता बनर्जी ने स्कूटर से सफर के दौरान गले पर जो बैनर टांगा था, उसमें लिखा था, “आपकी जुबान पर क्या है- पेट्रोल के दामों की बढ़ोतरी, डीजल के दामों की बढ़ोतरी और एलपीजी गैस की कीमतों में वृद्धि।” ममता की इस रैली में सचिवालय के कई कर्मचारी और अफसर भी ई-स्कूटी लेकर पहुंचे थे और सभी सचिवालय नाबान्न तक पहुंचे।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *