धर्म-कर्म : विश्वविख्यात परम् सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी एवं शाकाहार, सदाचार, नशामुक्ति और शराब बंदी के साथ गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने और देश-दुनियाँ में जयगुरुदेव नाम का प्रचार-प्रसार करने वाले उज्जैन के पूज्य संत बाबा उमाकान्त जी महाराज के आह्वान पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 और 11 जून को विशाल सतसंग एवं नामदान कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 9 शहीद पथ पर किया जा रहा है। जिसमे 10 जून को प्रातः 5 एवं सांय 4 बजे तथा 11 जून प्रातः 5 बजे सतसंग एवं नामदान दिया जाएगा इस आध्यात्मिक और वैचारिक धर्म समागम में शामिल होने के लिए भारत के कोने-कोने से लाखों की संख्या में भक्त लखनऊ पहुँच रहे है।
यह भी पढ़ें : 11 जून को लालू प्रसाद यादव का मनाया जायेगा 76वां जन्मदिन, बच्चों को कराया जायेगा भोजन
बाबा उमाकान्त जी महाराज के इस विशाल आयोजन में उत्तर प्रदेश के हज़ारों लोकतंत्र सेनानियों (मीसा बंदियों) को एकत्र कर उनकी गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन भी 10 और 11 जून को किया जाएगा। इसके साथ-साथ लखनऊ के समस्त साधु-संतों एवं पत्रकार समाज के विशेष सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। विशेष बात ये है कि इन सामाजिक आयोजनों में महाराज जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और सभी को अपना आशीर्वचन प्रदान करेंगे।