लखनऊ। दुनियां के सात अजूबों में शुमार आगरा के ताजमहल की दीवारों और फर्श को प्रेमी युगल बदरंग कर रहे हैं। ताजमहल की देखरेख और निगरानी का जिम्मा एएसआई व सीआईएसफ के पास हैं। लेकिन, दोनों एजेंसियों के कर्मचारियों के लापरवाही से ताजमहल की दीवारें खुरची जा रहीं हैं। नुकीली वस्तु से ताजमहल के संगमरमरी दीवारों को खराब किया जा रहा है। पर्यटक हरेंद्र गुप्ता का कहना है कि ताजमहल की दीवारों पर नाम लिखना गलत है। यह विश्व प्रसिद्ध है। इसे देखने के लिए पर्यटक देश विदेश से आते हैं। ऐसे में कुछ लोग नाम लिखकर ताजमहल की दीवारों को बदरंग कर रहे हैं। इसपर सरकार और एएसआई के साथ ही सुरक्षा एजेंसी को भी ध्यान देना चाहिए।

स्मारक सुरक्षा संरक्षण समिति के अध्यक्ष सैयद मुनव्वर अली का कहा कि ताजमहल को लेकर लोग बहुत लापरवाह है। परिसर में एएसआई कर्मचारी ड्यूटी करते हैं। लेकिन, इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. सीआईएसएफ भी तलाशी और उगाई में लगी है। एएसआई और सीआईएसएफ के अधिकारी व कर्मचारी इस ओर ध्यान दें तो ताजमहल कोई खुरच नहीं सकेगा। दीवारों पर कोई नाम नहीं लिख सकेगा। जो लोग ताजमहल की दीवारों को खुरच रहें हैं। उस पर नाम लिख रहे हैं। उन्हें पकड़ करके जुर्माना वसूला जाए। जब ऐसे लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा तो बाकी के लोग इस काम को नहीं करेंगें।
दर्शकों की हो तलाशी

यह भी पढ़ें: PM मोदी पर रखा गया दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम ‘मोटेरा’ का नाम, राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि जब ताजमहल परिसर में दर्शकों का प्रवेश होता है। उस समय पश्चिमी और पूर्वी गेट पर दर्शकों की सीआईएसएफ के जवान तलाशी लेते हैं। इस बारे में दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं कि कोई भी दर्शक चाकू, पेन, पेंसिल या कोई नुकीली वस्तु लेकर परिसर में दाखिल नहीं हो। जिससे ताजमहल की दीवारों या फर्श को नुकसान कोई नहीं पहुंचा सके ना ही उन पर नाम लिख सकें। एएसआई के कर्मचारी ताजमहल की दीवारों पर लिखने और खुरचने वालों को रोकते हैं। उन्हें लगातार समझाते और टोकते भी हैं. लेकिन, फिर भी लोग नहीं मानते है। इस बारे में जुर्माने की भी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए।

500 का जुर्माना वसूलने का हो नियम
एएसआई की ओर से किसी भी स्मारक को बदरंग करने, स्मारक की दीवार या भवन को खुरचने, स्मारक की दीवारों या भवन पर नाम लिखने वालों के खिलाफ एक एक्ट है। जिसके तहत ऐसा करने वालों पर सजा का भी प्रावधान है। इसके अलावा 500 का जुर्माना भी वसूलाने का प्रावधान है। लेकिन, एएसआई की ओर से अभी तक इस अधिनियम के तहत एक भी व्यक्ति पर ताजमहल की दीवारों को खुरचने या बदरंग करने पर कार्रवाई नहीं हुई है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *