लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. इसी सिलसिले में उसने यूपी में सांसदों से परफार्मेंस रिपोर्ट कार्ड मांगा है, जिसके लिए उनको एक फार्म भेजा गया है. इस फॉर्म में सभी सांसदों से महाजनसंपर्क अभियान की रिपोर्ट मांगी गई है और पूछा गया कितने घरों तक पहुंचे. बीजेपी ने सभी सांसदों को दो पन्नों के नोट्स के साथ तीन फॉर्म भेजा है. इस फॉर्म को भरकर उन्हें प्रदेश कार्यालय या फिर दिल्ली में संसदीय कार्यालय में जमा करना है. इसमें उनसे पूछा गया है कि महाजनसंपर्क अभियान में सांसदों ने कितना काम किया है. साथ ही यह आगे के टारगेट भी दिए गए हैं. इस रिपोर्ट की उनके 2024 के टिकट में भी भूमिका रहेगी.
आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी के 60 से अधिक सांसद अकेले उत्तर प्रदेश से आते हैं। सभी सांसदों से ‘परफॉर्मेंस रिपोर्ट’ मांगी गई है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो यह रिपोर्ट ही 2024 के आम चुनाव में उनकी दावेदारी का अहम आधार साबित होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, भाजपा सांसदों को एक फॉर्म भेजा गया है, जिसमें प्रदेश में चल रहे महाजनसंपर्क अभियान को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है.