Weather : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते अगले दो दिन यानी आज और कल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी और लू का प्रकोप झेलना पड़ेगा। चिचिलाती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने लू का आरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें : मायावती कल लखनऊ में करेंगी अहम बैठक, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगा मंथन

आंचलिक मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कानपुर, लखनऊ, उरई, मेरठ, आगरा, फुरसतगंज, अलीगढ़ में बरसात के आसार हैं। जबकि प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर व उसके आसपास के इलाकों में लू के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार-अगले तीन चार दिनों तिक मौसम में नमी रहेगी। 20 जून को दोपहर बाद से राजधानी सहित पूर्वी यूपी के अधिकतर जनपदों में बादल छाए और बूंदा-बूंदी का माहौल शुरू हो जाएगा। कुछ हिस्सों में तेज बारिश की भी संभावना है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *