लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत जुलाई में पांच दिवसीय लखनऊ प्रवास पर आएंगे। वह संघ के पूर्वी क्षेत्र की कार्यकारिणी के साथ पूर्वी क्षेत्र में स्थित अवध, काशी, गोरक्ष और कानपुर प्रांत की भी बैठक लेंगे। साथ मोहन भागवत प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं। इसके लिए संघ के पूर्वी क्षेत्र के पदाधिकारियों ने तैयारीयां भी शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें : राखी सावंत बनी एक बार फिर दुल्हन, सच्चाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे
मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत आगामी शताब्दी वर्ष की तैयारी का निरीक्षण करने और जरुरी दिशा निर्देश देने के लिए लखनऊ आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोहन भागवत सामाजिक समरसता के तहत हो रहे कार्यों, संघ की शाखाओं के विस्तार और शक्ति केंद्र स्तर तक शाखा की स्थापना आदि कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। हालांकि, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मोहन भागवत के इस दौरे को संघ की चुनावी तैयारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है की, भागवत संघ समेत भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव से पहले संघ और भाजपा को जीत का मंत्र दे सकते हैं।