लखनऊ : बीते 12 महीने से वेतन न मिलने से अक्रोशित तदर्थ शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन धरना करने का ऐलान किया है। तदर्थ शिक्षकों ने 20 जून यानी आज से तीन दिन तक हनुमान चालीसा पाठ, सुंदर कांड और फिर सीताराम जाप के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का एलान किया है। तदर्थ शिक्षकों का कहना है की, जब तक हमारा अकारण अवरुद्ध वेतन निर्गत नहीं हो जाता हम प्रदर्शन जारी रखेंगे। लखनऊ के शिक्षा निदेशालय पर हो रहे इस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में यूपी भर से करीब हजारों की संख्या में तदर्थ शिक्षक शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में 5 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, कई बैठकों में लेंगे हिस्सा
यूपी के तदर्थ शिक्षकों का कहना है कि विगत 12 महीने से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। हमने सभी अधकारियों, मंत्रियो, भाजपा के सभी बड़े पदाधिकारी से बात कर अपनी परेशानी बताई। लेकिन अभी तक हमारा वेतन निर्गत नहीं हो सका। जिसके बाद मजबूरन हमें ये फैसला लेना पड़ा। 20 जून 23 दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से लखनऊ के शिक्षा निदेशालय पर शुरू हुआ यह प्रदर्शन वेतन मिलने तक चलता रहेगा। तदर्थ शिक्षकों का कहना है कि, सभी तदर्थ शिक्षक बजरंगबली से अपनी अर्जी लगाएंगे की, बजरंगबली हम सभी तदर्थ शिक्षक साथियों की मदद करें और सरकार और अधिकारियों को हम लोगों की वेदना से परिचित करा सके।