UP : कानपुर में घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर हाईवे पर जहांगीराबाद के पास रविवार सुबह तीन डंपरों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की, भिड़ंत के बाद तीनों डंपरों में आग लग गई। हादसे में एक डंपर के कंडक्टर की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: रेस्टोरेंट में प्रेमिका ने प्रेमी पर किया चाकू से हमला, वजह जान हो जाएंगे हैरान
हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद जिंदा जले युवक की लाश निकली गई। जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से सभी को कानपुर हैलट भेज दिया गया है। यह सभी डंपर के ड्राइवर और कंडक्टर हैं। हादसे के बाद कानपुर-सागर हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
यह भी पढ़ें : Weather: लखनऊ में लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत, यूपी में तेज बारिश का अलर्ट जारी
घाटमपुर एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि, एक डंपर में साबुन बनाने का पाउडर लोड कर कानपुर से घाटमपुर की तरफ जा रहा था। जबकि दूसरा डंपर घाटमपुर की तरफ से आ रहा था। स्पीड तेज होने के कारण दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद पीछे की तरफ से आ रहा मोरंग लदा एक डंपर इन दोनों से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। टक्कर के बाद तीनों डंपर में आग लग गई।