लखनऊ : प्रदेश में बिजली कटौती के चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यूपी में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी कल सोमवार से पूरे प्रदेश में बिजली खोजो अभियान चलाएगी और दो जुलाई को प्रदेश भर में लालटेन जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज करेगी।
यह भी पढ़ें : Benefits Of Sugarcane Juice: क्या आप जानते है कब और कैसे पीना चाहिए गन्ने का रस
रविवार को लखनऊ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद व नेता संजय सिंह ने कहा कि, हम बिजली कटौती को लेकर आंदोलन करेंगे। आम लोगों के लिए एक नंबर जारी किया जाएगा और उनसे अपील की जाएगी कि उनके क्षेत्र में कितनी देर बिजली आ रही है इसे लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालें और सीएम व पीएम को टैग करें। सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र और यूपी के बीच चल रही खींचतान की सजा यूपी की जनता भुगत रही है। मंत्री की एमडी और एमडी की मंत्री नहीं सुन रहे हैं। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी केंद्र की ओर से लाए जा रहे विद्युत उपभोक्ता अधिकार अधिनियम में संशोधन का भी विरोध करेगी। आगे उन्होंने बीजेपी सरकार को नसीहत देते हुए कहा की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीखना चाहिए। दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जा रही है।