लखनऊ : राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से तेज धूप निकली है। एक दिन हुई बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी ने काफी परेशान कर रखा है। सोमवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। हालंकि आज बारिश के आसार नहीं हैं। लेकिन, मौसम विभाग ने 29 जून से लखनऊ सहित आसपास के जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : कम उम्र में सफेद बाल हैं टेंशन की वजह, इस होममेड हेयर डाई से कर लें दोस्ती
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को लखनऊ में आंशिक बदली रहेगी। दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जून से बादलों का घेरा बनना शुरू हो जाएगा। 27 और 28 जून को भी हल्की बरसात हो सकती है। 29 जून से लखनऊ सहित नजदीकी जनपदों में बरसात शुरू हो जाएगी। यह बरसात तीन से चार दिन तक जारी रहने की संभावना है।