Technology: स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने अपने नए फोन Redmi Note 12R को लॉन्च कर दिया है। यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। रेडमी नोट 12 आर को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: ट्रक और डंपर की जोरदार भिड़ंत, चपेट में आए बाइक सवार की मौत
फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, स्काई फैंटेसी और टाइम ब्लू में आता है। इसके 4GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 युआन (लगभग 11,300 रुपये), 6GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1099 युआन (लगभग 12,400 रुपये) और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,499 युआन (लगभग 17,000 रुपये) और 8GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 1,699 युआन (लगभग 19,200 रुपये) है।
फोन में Android 13 आधारित MIUI 14 मिलता है। कंपनी का कहना है कि Redmi Note 12R दुनिया का पहला फोन है, जिसे Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP53 रेटिंग भी मिलती है।