Sensex: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स 63 अंक चढ़कर 65,344 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 24 अंकों की तेजी रही। ये 19,355 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिली है। आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 82.58 रुपए पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : BJP पर फूटा अखिलेश यादव का गुस्सा, कहा: इस सरकार में किसी की जिंदगी सुरक्षित नहीं
आज के कारोबारी सत्र में मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए। जबकि बैंकिंग ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, मीडिया, हेल्थकेयर, फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए। मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। आज कारोबारी सेशन के दौरान एचसीएल टेक के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट जबकि टाटा स्टील के शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।