धर्म-कर्म: प्रकृति को खुश करने का तरीका बताने वाले, शाकाहार, सदाचार व नशा मुक्ति के कट्टर समर्थक, इस समय के महापुरुष, पूरे समरथ सन्त सतगुरु, परम दयालु, त्रिकालदर्शी, दुःखहर्ता, लोकतंत्र सेनानी, उज्जैन वाले बाबा उमाकांत जी महाराज ने बताया कि अगर जल, पृथ्वी, अग्नि, वायु और आकाश को खुश किया जाए तो समय पर जाड़ा गर्मी बरसात होने लग जाए, लोगों की खाने रहने की समस्या दूर हो जाए।

यह भी पढ़ें : BJP पर फूटा अखिलेश यादव का गुस्सा, कहा: इस सरकार में किसी की जिंदगी सुरक्षित नहीं

शराब मांस अंडा मछली आदि गलत खान पान की वजह से बने बेमेल खून से तरह-तरह की बीमारियाँ हो रही हैं। और विचार भावनाएं गलत होने से भारतीय संस्कृति में अवैध बताई गयी अपहरण बलात्कार आदि घटनाएँ बढ़ रही हैं। भ्रष्टाचार और अपराध की जननी शराब है। देश के सभी जिम्मेदारों की ड्यूटी बनती है कि अच्छे लोगों की टीम तैयार करें, अपने-अपने स्तर से लोगों को समझाएं, (नशा) छुड़वाएं। आप भी सुनिए कैसे होगा नशा मुक्त भारत का सपना पूरा। https://youtu.be/bH3J0ucdcHo

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *